Home शहर दिल्ली Suprim Cort ने मोदी सरकार को दी बरी राहत…

Suprim Cort ने मोदी सरकार को दी बरी राहत…

0
Suprim Cort ने मोदी सरकार को दी बरी राहत…
Rafael Aircraft Deal

राफेल सौदे में Suprim Cort ने मोदी सरकार को बरी रहत दी है।

राफेल मामले में जितनी भी पुनर्विचार याचिका दायर की गयी थी उन सभी याचीका को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने ख़ारिज कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार Suprim Cort ने कहा है की हमें ऐसा नहीं लगता है इस मामले में कोई FIR दर्ज होनी चाहिए या फिर किसी तरह की जाँच की जानी चाहिए।

Suprim Cort ने यह भी कहा है की हम इस बात को नजर अंदाज नहीं कर सकते है की अभी इस मामले में एक कॉन्ट्रैक्ट चल रहा है।

साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा हलफनामे में हुई भूल को सर्वोच्च अदालत ने स्वीकार की है।

राफेल मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ द्वारा फैसला सुनाई है।

कोर्ट में जो याचिका दायर की गयी थी उसमे डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।

विमान डील की कीमत को लेकर भी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी थीं।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को राफेल डील को लेकर खूब घेरा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here