Home राजनीति बिहार में सियासी भूकंप

बिहार में सियासी भूकंप

0

बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा । इस्तीफा देने के बाद नीतीश राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे । फिर वह तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा किया।

कल नीतीश कुमार राजभवन में मुख्यमंत्री पद की आठवीं बार शपथ ग्रहण करेंगे और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण कल दोपहर करेंगे

164 विधायक के समर्थन से कल बन जाएगी महागठबंधन की नई सरकार

Renu devi बोली

नरेंद्र मोदी जी के नाम पर एनडीए गठबंधन से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने नीतीश जी ने राजद से हाथ मिलाकर जनादेश का अपमान किया है। जनता के साथ इस छल और विश्वासघात का फैसला बिहार की महान जनता जनार्दन जरूर करेगी। बिहार की जनता नीतीश जी को कभी माफ नहीं करेगी।

शिवराज सिंह चौहान बोले

नीतीश कुमार जी ने आख़िर NDA की विश्वास और विकास केंद्रित नीति को ठुकरा कर अवसरवादियों से बने महाठगबंधन की सत्ता और भ्रष्टाचार केंद्रित रणनीति को चुन ही लिया!

आने वाले समय में बिहार की जनता भी सही चुनाव कर दूध का दूध और पानी का पानी कर ही देगी।

उपेंद्र कुशवाहा बोले

NDA से अलग होने के निर्णय से देश को फिर से रुढ़िवाद के दल-दल में धकेलने की साज़िश में लगी भाजपा के चक्रव्यूह से हम सब बाहर आ गए। यह निर्णय सिर्फ बिहार ही नहीं देश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।