मुजफ्फरपुर- कुढनी प्रखंड के 2 पंचायतों के आवास सहायक ने 5 लाभार्थियों पर शनिवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।चंदहट्टी के आवास सहायक अर्चना की ओर से दर्ज प्राथमिक में पंचायत के अमरेश साहनी पिता रामजतन सहनी, सरिता देवी पति रामप्रवेश सहनी, पुष्पा देवी पति शंभू सहनी को आरोपित किया है। Post navigationभारत अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला सत्र का उद्घाटन न्यायाधीश जिला जज शिवगोपाल मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। शैक्षणिक वातावरण ही हमारी प्राथमिकता है – प्रो. नीलम कुमारी