मुजफ्फरपुर: सरैया प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर गांगौलिया में युवा ट्रॉफी 2021 का फाइनल मुकाबला बघनगरी vs दुबयाही के बीच खेला गया।बघनगरी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन पर ऑल आउट होकर 123 रन का लक्ष्य दिया। वही दुबयाही की टीम ने 13 वे ओवर में जीत हासिल कर लिया।मैंन ऑफ़ द सरीज का खिताब एस पी कुणाल को दिया गया। बता दूं कि इस युवा ट्रॉफी 2021 के फाइनल मुकाबला मे मौके पर उपस्थित जिला परिषद् शत्रुघ्न सहनी, मुखिया पति छोटन पासवान , सरपंच पति दीपेश कुमार एवं रविशंकर कुमार, पिंकेश कुमार निषाद आदि उपस्थित थे। Post navigationएबीवीपी मुजफ्फरपुर महानगर इकाई गठन,महानगर में इन लोगों को मिला दायित्व। बेतिया में खुलेगा बिहार विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय कार्यालय, सिंडिकेट की बैठक में बनी सहमति