मुज़फ़्फ़रपुर : सरकार द्वार लागू शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस और मद्द निषेध विभाग लगातार शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई कर शराब की खेप बरामद करती है, वंही पकड़े गए शराब को नष्ट भी किया जाता है। वंही शनिवार को मनियारी थानाध्यक्ष,योगेन्द्र प्रसाद कुढ़नी अंचलाधिकारी रम्भू ठाकुर व मद्द निषेध पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार के मौजूदगी में हज़ारो लीटर विदेशी शराब का विनिष्टिकरन किया गया। बताया गया कि विभिन्न कांडों में पकड़े गए विदेशी शराब को थाना परिसर के समीप नष्ट किया गया. जानकारी के अनुसार तकरीबन 1800लीटर शराब को नष्ट किया गया। समवादाता: हरिओम कश्यप Post navigation 59 वर्षों के जमीनी विवाद के मामले कांटी थाना पर जनता दरबार में सुलझी, दोनों पक्षों ने लगाया एक दूसरे को गले, पेश की नजीर मनियारी थाना क्षेत्र में पेंशनर समाज ने कर्पूरी जयंती पर गरीबो के बीच बांटी कंबल ।