वैशाली: देसरी प्रखंड क्षेत्र के जहांगीर शाम पंचायत के वार्ड 11 मे भगवती शरण प्रसाद उर्फ मंटु लाल ने मकरसंक्रांति को लेकर सैकड़ों गरीबो के बीच चुरा गुड़ का वितरण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के इस महंगाई के दौर मे सम्पन्न लोग सभी पर्व त्यौहार धूमधाम से मनाते है।वहीं गरीबों के आर्थिक स्थि ठीक नही रहने के कारण पर्व मे उनके बच्चों को ख्याल रखते हूए हर व्यक्ति को अपने आसपास के गरीबों को अपनी क्षमता के अनूसार सहायता प्रदान करना चाहिए।इस दौरान प्रकाश रंजन सिन्हा, राजेश कुमार,प्रमोद राय,समेत अन्य उपस्थित थे। संवाददाता: राजेन्द्र कुमार Post navigationईट लदे ट्रक ने रौदा, पुत्र-पुत्री की मौके पर मौत ससुराल आए दामाद की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी।