रिपोर्ट:- अलताफ राजा के साथ चंदन कुमार, सुपौल।

सुपौल: जिले के कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर जानलेवा हमला को लेकर सदर थाना में लिखित शिकायत की है दरअसल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण झा ने आरोप लगाया है की बीते रक्षाबंधन के दिन उनपर जानलेवा हमला बदमाशों द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने लोकहा ओपी में FIR दर्ज करवाया था।

जिस मुकदमा को उठाने को लेकर आज सदर थाना इलाके के परसरमा के समीप जानलेवा हमला उनके ऊपर किया गया अब इस बाबत कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण झा ने सदर थाने की पुलिस से ना केवल शिकायत की है बल्कि उन्होंने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

givni_ad1

By WC News

WC News is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.