Home टॉप न्यूज़ WC News Exclusive: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए अध्यक्ष बने “प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी”संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष बने “प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी”

WC News Exclusive: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए अध्यक्ष बने “प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी”संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष बने “प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी”

0
WC News Exclusive: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए अध्यक्ष बने “प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी”संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष बने “प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी”

डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : “प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को यूपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है।” उनकी नियुक्ति यूपीएससी अध्यक्ष के तौर पर छह अगस्त को हुई है। जोशी को अरविंद सक्सेना की जगह यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यूपीएससी के नए अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी का कार्यकाल 12 मई, 2021 तक रहेगा।

आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रो. जोशी, अरविंद सक्सेना की जगह लेंगे जो शुक्रवार को अयोग के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। प्रो. जोशी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दोनों के अध्यक्ष थे और मई 2015 में में सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। वर्तमान में, भीम सेन बस्सी, एयर मार्शल ए एस भोंसले (सेवानिवृत्त), सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम साथियावती UPSC भारत भूषण व्यास, टी सी ए अनंत और राजीव नयन चौबे यूपीएससी के अन्य सदस्य हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग तीन चरणों में सालाना सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है।