हाजीपुर वैशाली। विदुपुर प्रखंड के खानपुर पकड़ी पंचायत के सुल्तानपुर पंचकठिया गांव वार्ड नंबर 5 मे सोमवार के दगश आगा खान समर्थन कार्यक्रम भारत एवं यूनिसेफ़ के द्बारा कोरोना वायरस पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया है।

लोजपा आईटीसेल प्रखंड उपाध्यक्ष मुरारी पासवान के नेतृत्व मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमे बच्चों को दो गज की दूरी पर गोल गोल घेरा करके बारीकी से सामाजिक दूरी बनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लोगो एवं बच्चों के ट्रेन र के रूप मे संतोष कुमार पांडे बच्चों को जागरूक करते दिखे। इसी दौरान बच्चों को कोरोना के लक्षण, कारण और बचाव के विस्तृत जानकारी दी गई। संतोष कुमार पांडे ने बताया कि नाक बहना, बुखार, खांसी एवं सर दर्द करना आदि इस बीमारी के सम्मान लक्षण है।

यदि लक्षण दिखाई दे तो चिकित्सा की सलाह जरूर लेना चाहिए, और इसके बचाब के लिए सामाजिक दूरी, मूँह मे मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए।

givni_ad1

बच्चों को यह भी बताएं की आसपास साफ सुथरा रहना चाहिए, जिससे कोरोना वायरस को मात दे सके। साबून से बीस सेकंड तक हाथ को अच्छी तरह से धोना चाहिए, जब खासी व सर्दी हो तो मुँह फर साफ कपड़ा रख कर खाशना चाहिए, कार्यक्रम के दौरान कोरोना योद्धा के रूप मे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिंह को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं यूनिसेफ के टीम के द्बारा डायरी व कलम से सम्मानित किया गया है।

मौके पर मुकेश पासवान, योगेन्द्र पासवान भूतपूर्व शिक्षक, राम विनय पासवान, संजीत कुमार पासवान एवं विशाल कुमार उपस्थित थे।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिह

By WC News

WC News is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.