अभी अभी मिल रहे ख़बर के अनुसार मुजफ्फरपुर में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने कि पुष्टि हो चुकी है। तीनों मरीज़ मुजफ्फरपुर के बोंचहाँ और बांद्रा प्रखंड से हैं। कल भी अहमदाबाद से आए लोगों में से मुजफ्फरपुर के तीन लोगों के संक्रमित होने कि पुष्टि हो चुकी है। आज आए नए तीन संक्रमितों से मुजफ्फरपुर का आकड़ा बढ़ कर छः हो गया है। SKMCH अधीक्षक डाँक्टर सुनील कुमार शाही ने जानकारी कि पुष्टि भी कि है। सभी संक्रमित मरीज़ों कि ट्रैवल हिस्ट्री और कांटैक्ट ट्रेसिंग ज़ारी है। Post navigationबिग ब्रेकिंग ;वैशाली के मदरना में कोलकाता से आए युवक कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप दरभंगा NSUI का जागरूकता अभियान में अपने हुनर के पर बल दरभंगा NSUI की पहचान बनी सुषमा शांडिल्य