पंजाब नेशनल बैंक कमलपुरा से 10 हजार की राशि निकालकर जा रही महिला के रुपये को बसैठा बाजार के पास एक युवक ने चुराया.लोगों ने पकड़कर जमकर की धुनाई.मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उस चोर को पकड़ लिया जिस के बाद उसने पैसा महिला को वापस किया।लॉक डाउन के कारण सरकार द्वारा जनधन खाते में जो पैसा आ रहा है इस वजह से बैंकों में बहुत ही अधिक भीड़ देखी जा रही है इसीलिए सभी ग्राहक से सतर्क रहकर बैंक में पैसा निकालने जाएं। Post navigationमुजफ्फरपुर ब्रेकिंग; पताही में लाश मिली, जिसकी पहचान सरैया थाना क्षेत्र के सुपना निवासी के रूप में हुई सरैया प्रखंड के आनंदपुर गंगौलिया क्वॉरेंटाइन सेंटर मे जरूरत की सामग्री किया गया वितरण।