Hyundai ने कोरोनावायरस के कहर के कारण अपनी सबसे बड़ी प्लॉट बंद की…

399
Hyundai Motor Car
Hyundai Motor Car

कोरोना वायरस का कहर जो चीज में से शुरू हुआ है वह भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में फैल चुका है। इस वायरस की वजह से काफी लोगों की जाने भी जा चुकी है । हाल ही के कुछ दिनों में भारत के डायमंड सिटी सूरत में हीरो का कारोबार बहुत ही प्रभावित हुआ है। कहीं-कहीं ऑटो इंडस्ट्री में भी सबसे ज्यादा उत्पादन क्षमता वाले प्लांट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है।
तो वहीं दक्षिण कोरिया की हुंडई कंपनी ने अपने सबसे बड़े प्लांट का कामकाज 5 दिनों के लिए बंद कर दिया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए कारोबार को बंद करने का आदेश दिया है।दरअसल हुंडई के पास वाहन की कमी हुई है जिसका कारण है चीन में फैला कोरोना वायरस के चलते वहां के कामकाज को ठप कर दिया गया है और हुंडई का ज्यादातर पार्ट्स चीन से आते हैं।