मुज़फ्फरपुर के गौसनगर में 1.25 करोड़ के सड़क का शिलान्यास…

218
MLA महेश्वर प्रसाद यादव

मुज़फ्फरपुर के गायघाट विधानसभा के गौसनगर गाँव में दिनांक 17 दिसम्बर 2019 को माननीय विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृत गौसनगर चौक से तेली टोला बथनहिया घाट पथ जिसकी लंबाई 1.53 km प्राक्कलित राशि 1करोड 25 लाख 19 हजार रुपये की योजना का शिलान्यास किया। साथ ही वे इस सड़क के निर्माण के कार्य को जल्द पूरा होने का आश्वासन भी दिये है।

MLA महेश्वर प्रसाद यादव

लगभग 2 किमी में इस ग्राम की सड़क काफी जर्जर हालत में थी, भर्मण के दौरान उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया था कि इस सड़क का कार्य हो कर रहेगा। जनता की गई इस वादों के मुताबिक आज श्री यादव इस सड़क का शिलान्यास किया…

इस अवसर पर अमरनाथ राय,अवध राय,ज्ञानी राय,राम प्रवेश शर्मा के साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे ।

givni_ad1