रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली।
वैशाली हाजीपुर: राजापाकर रात्रि गस्ती के दौरान दो जगहो से 145लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को राजापाकर की पुलिस ने मंगलवार की गिरफ्तार किया है।जबकि दो भागने मे सफल रहे।थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के पच्ई जगदीश निवासी स्व,जगलाल पासवान का पुत्र महेश पासवान देसी शराब बेचने का धंधा कर रहा है तथा उपेंद्र राय के ईट भटा से आगे चौर मे भी कुछ धंधेबाज देशी बेचने के लिए रखा है।
सुचना मिलते ही रात्रि गस्ती दल के एएसआई मनोज कुमार को खबर दिया गया तथा उनके द्बारा छापेमारी किए जाने पर महेश पासवान ग्राम पच्ई जगदीश के घर से 5लीटर तथा उपेंद्र राय के चिमनी से आगे चौर मे 14बोरी मे10लीटर वाला पाँलीथीन मे 140लीटर देसी शराब बरामद किया गया।अधेरे का लाभ दो धंधेबाज भागने मे सफल रहा।एक धंधेबाज महेश पासवान को गिरफ्तार किया गया जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
फोटो संलग्न