ओवरटेक के दौरान अल्टो ने किशोरी को कुचला मौत…

290

घटना के विरोध मे लोगो ने किया घंटो सड़क जाम,गाडियों की लगी रही कतारे,घटना महुँआ ताजपुर सड़क के हरपुर बेलवा के पास की है।

रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली।

वैशाली हाजीपुर: महुँआ ओवरटेक के दौरान एक अनियंत्रित अल्टो कार ने सड़क पार कर रही एक किशोरी को रौद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना मंगलवार की शाम करीब 7:30बजे महुँआ ताजपुर सड़क के हरपुर बेलवा महादलित बस्ती के पास हूँई।मृतिक 8 वर्षीय अन्नु कुमारी हरपुर बेलवा महादलित बस्ती के रहने वाले नंदु राम की पोती और रमेश राम की पुत्री थी।बताया जा रहा है कि अन्नु घर के पास सड़क पार कर रही थी।इसी बीच एक ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान अल्टो कार ने उसे कुचल दिया।इसमे उसकी मौत घटनस्थल पर ही हो गई।

givni_ad1

घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया।सूचना पर महुँआ थाने से पुलिस भी पहुंची लेकिन कोई कुछ मानने को तैयार नही था।जाम कर रहे सभी लोग मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार लाख रूपये दिए जाने की मांग पर अड़े थे।लोगो का कहना था कि मृतक परिवार काफी गरीब है।इस घटना से महादलित बस्ती मे कोहराम मचा हूआ था।मृतिका के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था।पुलिस द्बारा लाख समझाए जाने के बाद भी शाम तक सभी सड़क पर ही अपनी मांगो को लेकर डटे थे।इधर सड़क जाम को लेकर लंबी दूरी की गाड़ियां फसी हूँई थी जिससे यात्री परेशान थे लोगो का कहना है कि सड़क पर ट्रक चालको द्वारा काफी स्पीड मे गाड़ी चलाते है जिससे दुर्घटना होती है।ट्रक चालक के द्बारा सही से साइड नही दिए जाने कारण ओवरटेक करने के दौरान यह घटना हूँई ।घटना का अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर भागने मे सफल रहा।
फोटो संलग्न।