दरभंगा NSUI व जनताओं का सड़क के मुद्दे पर प्रदर्शन व भूखहड़ताल कल

339

दरभंगा/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : आज दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जनसंपर्क के अंतिम दिन पकाही झझरा मनोरीपुर नारायणपुर युवाओं के साथ प्रदर्शन के मुद्दे पर बैठक प्रारूप तैयार कर लिया है जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने एक अहम पहल करते हुये चिगड़ी सिमराहा पकाही झझरा बड़गांव बरना गोठानी और हरौली पंचायत के मुखियाओं से भी आंदोलन में भाग लेकर समर्थन देने का अपील किये हैं वही मुखिया राजीव झा मो लाल मो मुजीब तारणीराम पुलकित सदा सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों पूरा समर्थक के साथ आनें का भरोसा दिलाये वही छात्रनेता दिलखुश कुमार ने इस आंदोलन को जनताओं का भविष्य बताते हुए सभी युवाओं छात्र छात्राओं से अपील किया है कल का प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्याओं में उपस्थित होकर पर्दशन को ऐतिहासिक बनानें में योगदान दें।

उपस्थित: अनिकेत,सुमित,संतोष,विकी,ऋषिकेश,राजीब,सुजीत, गौतम,कन्हैया सहित आदि यूवा उपस्थित थे।

givni_ad1