प्रखंड सरैया के अंतर्गत प्रशासन द्वारा सभी गांव में आए हुए प्रवासी मजदूरों के बीच मध्य विद्यालय आनंदपुर गंगौलिया क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रमुख जरूरत की वस्तु ,चादर, मछरदानी, ड्रम , खाना खाने के लिए थाली इत्यादि वस्तुएं वितरण की गई।वितरण ग्राम पंचायत सचिव शशि रंजन प्रसाद सिंह,मुखिया कुमारी मंजू, पति छोटन पासवान और सरपंच सीमा कुमारी, प्रधानाध्यापक नंद किशोर पांडे, शिक्षक दीपेश कुमार, उप मुखिया रवि शंकर साहनी की उपस्थिति में वितरण किया गया।जरूरत की वस्तु वितरण के वक्त सोशल डिस्टेंस का भी अच्छी तरीके से पालन किया गया। अभी तक मध्य विद्यालय कुरान टाइम सेंटर में लगभग 20 से 25 प्रवासी मजदूर आइसोलेशन मे रहे हैं। Post navigationपंजाब नेशनल बैंक कमलपुरा से 10 हजार की राशि निकालकर जा रही महिला के रुपये की बसैठा बाजार पर चोरी बिहार में कोरोना से आठवीं मौत, मृतक खगरिया जिला से हैं…