बिहार के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का 77 साल की आयु में निधन हो गया।वह 29 जून 2009 से 21 मार्च 2013 तक बिहार के राज्यपाल थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देवानंद कुंवर के निधन पर शोक जताया है। राज्यपाल फागू चौहान ने भी देवानंद कुंवर के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि देवानंद कुशल राजनेता, विधिवेत्ता, शिक्षाविद व प्रशासक थे। उनके निधन से सामाजिक व राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र जीवन बहुत ही प्रखर वक्ता थे और एक कांग्रेस के बहुत ही अपने समय के कद्दावर नेता थे। Post navigationसरैया प्रखंड के गोरीगामाडीह पंचायत के अंतर्गत सुपना बाजार में lockdown रहा बेअसर। लालू प्रसाद यादव की हो सकती है करोना जांच इलाज कर रहे डॉक्टर के वार्ड में मिला करो ना पॉजिटिव मरीज।