रूप सजनी वस्त्रालय सरैया के मालिक रंजीत साह को दिनांक16. 03 .2020 को सरैया ग्राम पंचायत के मुखिया पति अजय साह और उसके पुत्र प्रिंस कुमार ने गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला किया और गले से सोने की चेन और पॉकेट से पन्द्रह हजार रुपए और सैमसंग का मोबाइल फोन लूट लिया है घटना के लिए सरैया थाना को आवेदन दे दिया गया है पुलिस ने घटना की जांच कर प्रथमिकी दर्ज करने की बात कही है




















