सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दुबई से घर आये कोरोना वायरस के तीनों संदिग्ध मरीज को जांच को लेकर शनिवार को एसकेएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया.संदिग्ध मरीज की पहचान प्रखंड के रुपौली निवासी सुनील साह ,मुंगौली निवासी मो सद्दाम व अम्बारा तेज सिंह निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई. Post navigationमुजफ्फरपुर में करोना के नया मरीज मिला सरैया प्रखंड के गोरीगामाडीह पंचायत के अंतर्गत सुपना बाजार में lockdown रहा बेअसर।