Site icon WC News

बरांटी ओपी का नया भवन अक्षयवट राय नगर स्टेशन बाजार से 4 किलोमीटर दक्षिण बनाए जाने के विरोध में, स्टेशन बाजार के अगल-बगल में ओपी भवन के लिए स्थल चयन।

वैशाली/बिदुपुर। स्टेशन बाजार करने, बरांटी गोपी को थाना का दर्जा देकर हाजीपुर पुलिस अनुमंडल से जोड़ने की मांग के समर्थन में बरांटी ओपी बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर ओपी क्षेत्र के अक्षयवट राय नगर स्टेशन बाजार, फूल्हारा बाजार सहित सभी बाजार बंद रहा, बंद समर्थकों ने स्टेशन बाजार चौराहा, राधारमण चौक पर धरना देकर सभा आयोजित की, बंद समर्थकों ने बाजारों में जुलूस भी निकाला, बंद समर्थकों ने कहा की अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार में हजारों दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, अनेक बैंक, हाई स्कूल, कॉलेज, दर्जनों कोचिंग सेंटर, रेलवे स्टेशन, नवनिर्मित रैक पॉइंट है, इस बाजार से 4 किलोमीटर दूर एकांत चौर में ओपी स्थानांतरित हो जाने पर ये सभी असुरक्षित हो जाएगा, अक्षयवट राय नगर स्टेशन बाजार के अगल-बगल में अनेक सरकारी जमीन है आंदोलनकारी इसी जमीन में ओपी भवन बनाने की मांग कर रहे हैं, आंदोलनकारियों का नेतृत्व भाकपा माले नेता और किसान महासभा बिहार के अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, माले नेता डॉक्टर ज्वाला कुमार, मनोज पांडे, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार राय, पूर्व मुखिया अर्जुन राय, वीर बहादुर सिंह , रामनाथ सिंह,जवाहर राय, मंजेश कुमार , सुनील कुमार, चंदन कुमार यादव, अशोक साहू, पंचायत समिति प्रतिनिधि लल्लन चंद्रवंशी, प्रमोद शाह, अरविंद ठाकुर, साहित अन्य गणमान्य लोग कर रहे थे,
प्रेषक ,विशेश्वर प्रसाद यादव,राज्य अध्यक्ष,अखिल भारतीय किसान महासभा, बिहार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

Exit mobile version