बेनीबाद ओपी क्षेत्र में बागमती नदी में डूबा ट्रक

42

गुरुवार को 12 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद रात 9 बजे बाहर निकाला जा सका। ट्रक के अंदर चालक विनोद कुमार सिंह का शव बरामद हुआ, लेकिन उप चालक का शव बरामद नहीं हो सका है। उप चालक रंजीत कुमार लापता ही है। रेस्क्यू अभियान के तहत करीब पांच घंटा तक गोताखोर को लगाया तब जाकर ट्रक में क्रेन का तार फंसाया जा सका। चार क्रेन की मदद से करीब छह घंटे तक लगातार कोशिश के बाद ट्रक को बाहर निकाला जा सका।

ट्रक पूरी तरह नष्ट हो चुका था दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक के सभी पहिये टूट कर यंत्र तंत्र बिखर गए थे। ट्रक का केबिन पूरी तरह पिचक गया था।

रेस्क्यू अभियान को देखने के लिए दूर – दराज से हजारों की संख्या में लोग जुटते गए। वही विधि व्यवस्था को बहाल करने में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

विदित हो की पटना से ट्रक पर बालू लोडकर मधुबनी जा रहा ट्रक मंगलवार की देर रात अनियंत्रित होकर बागमती नदी पर बनी पुलिया एनएच 57 की रेलिंग तोड़कर कर नदी में गिर गया था। ट्रक में पटना बिहटा थाना क्षेत्र के अनानपुर गांव के चालक विनोद कुमार व रनिया तालाब थाना क्षेत्र निवासी उप चालक रंजीत कुमार थे। वहीं, सुबह सात बजे से ट्रक निकालने की कवायद शुरू हो गई थी। शाम छह बजे ट्रक को किनारे लगाया गया । वहीं, चालक विनोद कुमार का शव बरामद कर लिया गया।

गायघाट से वरिष्ठ पत्रकार सज्जन कुमार की रिपोर्ट