Site icon WC News

गायघाट सामाजिक मंच ‘आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत छठे दिन की बैठक, ली महत्वपूर्ण निर्णय कहा बहुत बड़ी होगी धरना प्रदर्शन



गायघाट | गायघाट सामाजिक मंच के द्वारा आज दिनांक 9 अक्टूबर जारंग डीह हनुमान मंदिर परिसर में “सामाजिक मंच आपके द्वार” कार्यक्रम के तहद छठे दिन सामाजिक मंच के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया।

आज की महत्वपूर्ण बैठक में,
निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

पहला : मुद्दा किसानों को उचित समय पर खाद बीज की उपलब्धता न होना।

दूसरा : मूल मुद्दा पंचायत समिति सदस्य प्रसन्नजीत कुमार का कहना है कि गायघाट हॉस्पिटल को ट्रामा सेन्टर बनाया जाए। क्योंकी मुजफ्फरपुर से दरभंगा जिला के बीचो बीच एनएच से सटा हुआ ये हॉस्पिटल है आय दिन एनएच पर दुर्घटना होते रहता है, पिछले सप्ताह भूत पूर्व मुखिया (बखरी) भूलटुन पासवान को सही इलाज नहीं हुआ और यहां से रेफर कर दिया गया और तीसरा मुदा जितने भी गायघाट के सरकारी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र है उसमे सही ढंग से पढ़ाई व शिक्षक की उपस्थिति सही नहीं रहती है। जिससे यहां के बच्चो को सही पढ़ाई नहीं मिलता है।

इस बैठक मे सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध सिंह, उपाध्यक्ष श्री मृतुन्जय कुमार सिंह, पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज सिंह, संजीव कुमार निषाद, सुजीत कुमार ठाकुर, राहुल यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री प्रभाष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।


सज्जन कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version