Site icon WC News

माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश शिष्टमंडल ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात।

समस्तीपुर। वारिसनगर माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश के संयोजक मुन्ना माला कार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बीते दिन हुई वारिसनगर थाना क्षेत्र के सारी गांव में मृतक किशन कुमार (12 वर्ष) के परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी ने पीड़ित परिजनों से भेंट कर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा समाजसेवी अजय मालाकार ने बताया कि इस मासूम बच्चे किशन कुमार का निर्मम हत्या बेहद ही दुखद एवं दर्दनाक है। उन्होंने कहा है कि माली मालाकार कल्याण समिति के परिवार की तरफ से वह स्थानीय समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज एवं बिहार सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं। ताकि इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके। 10 सदस्य शिष्टमंडल सदस्य में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार, ललन कुमार भक्त,गौतम कुमार भक्त,अनिल भक्ता,अजय मालाकार,अरविंद कुमार भक्ता, राजेश कुमार,प्रमोद भगत, दीनदयाल भगत,राजेश भगत(समाजसेवी) एवं रणविजय भगत अभिलाष मालाकार व अन्य मौजूद थे।
राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version