अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पी•एच•आर योग प्रशिक्षण संस्थान दरभंगा ने की योग शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन

258

गायघाट | बिहार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी ही धूम-धाम के साथ सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर योग दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज पी•एच•आर योग प्रशिक्षण संस्थान दरभंगा के बैनर तले श्री बलदेव उच्च विद्यालय केवटसा बरूआरी के सभा हॉल में योग शिविर व सम्मान समारोह का आयोजित किया गया था। शिविर का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस योग शिविर के सम्मान समारोह में सभी 75 छात्र- छात्राएं को प्रमाण पत्र व 110 अभिभावक, विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र, भागवत गीता एवं तुलसी के पौधे से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री श्याम बिहारी ठाकुर एवं सभी सहायक शिक्षकों को सहयोग से किया गया है।

givni_ad1

इस अवसर पर योग शिक्षक संजय कुमार ने संबंधित विभिन्न आसन भी कराया और सभी छात्र-छात्राओं को योग के महत्व की जानकारी दी।

सभी अतिथियों का स्वागत गान संस्कृति कार्यक्रम गायक अंजनी कुमार सिंह एवं नृपेंद्र कुमार सिंह, वादक कलाकार अभय कुमार, प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया। मंच संचालन अंजनी कुमार, गौरव कुमार एवं रेखा देवी ने की। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन निदेशक प्रिंस कुमार के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता विजय कुंवर ने कहा कि स्वामी रामदेव महाराज ने योग को अनुसंधान के आधार पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ घर-घर तक पहुंचाया है। वहीं योग के माध्यम से लोगों में अध्यात्मिकता एवं आत्मीय गुणों का विकास हो रहा है।

मौके पर | पी•एच•आर योग प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रिंस कुमार, अंजनी कुमार सिंह, प्रभारी कमलेश कुमार, त्रिभुवन कुमार, दीपू कुमार, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे।