Site icon WC News

पंचायत लक्ष्मण नगर खजूरी ग्राम में प्रखण गायघाट मुजफ्फरपुर में किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित

वरीय संवाददाता डब्लूसी न्यूज़ गायघाट: गायघाट प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज लक्ष्मणनगर व लदौर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कृषि समन्वयक विकास कुमार आशुतोष कुमार एवं किसान सलाहकार वीरेंद्र कुमार व विनयकुमार द्वारा कृषि विभाग के केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कृषक हितकारी महत्वकांक्षी योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से बताया गया।

प्रधानमंत्री का संकल्प 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो वहीं राज्य सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना बिहार का व्यंजन देश के हर थाली में पहुंचे।

जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न परिस्थितियों जल जीवन हरियाली कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैविक खेती जीरो टिलेज प्रधानमंत्री सिंचाई योजना मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना मिट्टी जांच सूक्ष्म पोषक तत्व जैव उर्वरक बिज ग्राम यंत्रीकरण फसल सहायता योजना केसीसी पशुपालन मत्स्य पालन इन सभी योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से बताया गया।

किसान सलाहकार वीरेंद्र कुमार द्वारा उपस्थित किसानों को बताया गया है की अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से हुए फसल क्षति के लिए जो कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन होना था 5 तारीख से 20 तारीख तक होना था।

वह कुछ टेक्निकल इसयू के कारण आवेदन नहीं हो रहा है संभवतः उम्मीद है कि 7 तारीख से आवेदन होना शुरू हो जाएगा।

अतः आप सभी लोग अपना जरूरत कागजात के साथ किसी भी नजदीकी साइबर कैप वसुधा केंद्र या स्वयं आवेदन अवश्य कर लेंगे।

वही दोनों पंचायत में मौके पर उपस्थित किसान सलाहकार ओमप्रकाश कंचन, सुनील कुमार, सजीव कुमार, दीपक कुमार, विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, संजय पासवान, विमलेश सहनी, परशुराम कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।

Exit mobile version