Site icon WC News

आग लगने से दस घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख।

मुजफ्फरपुर -आग लगने से दस घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख ,घर में आग लगने से 4 भैंस-10 बकरी समेत शादी के लिए रखे पैसा भी जलकर हुई राख।

मामला गायघाट थाना क्षेत्र के महुआरा गांव में सोमवार के 11:00 बजे रात की आग लगने से दस घर जलकर राख हो गया।

लाखों की संपत्ति जली है जिसमें 4 भैंस सहित 10 बकरी बुरी तरह से झुलस कर मौत हो गई।

आग कैसे लगी कारणों का पता नहीं चल सका है। सोमवार की शाम खाना खाने के बाद घर के सारे लोग सो गए थे।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते

  1. अरुण सहनी, पिता स्वo-आयोधि साहनी
  2. कपालेश्वर सहनी, पिता चैतु सहनी
  3. रंजीत सहनी, पिता कपालेश्वर सहनी
  4. रामसकल सहनी, पिता महेंद्र सहनी
  5. राम जपन सहनी, पिता महेंद्र सहनी
  6. दिनेश सहनी, पिता महेंद्र सहनी
  7. नंदकिशोर सहनी, पिता महेंद्र सहनी
  8. विशेश्वर सहनी, पिता रामचंद्र सहनी
  9. मुनिया देवी, पति महेंद्र सहनी

घर में रखें खाने के लिए सामान व 4 भैंस-10 बकरी समेत रुपया, ज्वेलर्स, शादी के लिए रखे कपड़ा सब जलकर हुई राख।

ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने पर काबू पाया गया। गृह मालिक ने बताया कि 4 भैंस सहित 10 बकरी पूरी तरह से झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई।

घर में रखा, अनाज, मशीन सहित लाखो के संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगा इसका पता लगाई जा रही है ।

बता दें कि वे लोग बेफिक्र अपने घर में सो रहे थे। लेकिन जब रात के 11 बजते ही आग की लपटें घर से निकलने लगी तब वे लोगो की नींद खुली।

मामले में गायघाट सीओ श्री कुमार राघवेंद्र राघवन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। राजस्व कर्मी को घटना स्थल पर भेजकर जांच करने का निर्देश दी गई है।

इधर वीआईपी के प्रदेश सचिव लालबाबू सहनी, कांटा पिरौंछा दक्षिणी से पंचायत समिति उम्मीदवार विष्णु देव सहनी, संजागर कुमार ने इन परिवारों को खाने पीने की व्यवस्था की।

इन सभी ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा है कि हर संभव परिवार को मदद करेंगे।

Exit mobile version