Site icon WC News

राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध लोगो ने किया प्रदर्शन।

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बाकरपुर तहसील कचहरी के परिसर मे शनिवार को राजस्व ग्राम बाकरपुर के सैकडों ग्रामीणों ने तहसील कर्मचारी शिवशंकर सिह के मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोला एवं तहसील कचहरी कार्यालय मे ताला जड़ दिया।पंचायत समिति सदस्य विजय राय व सरपंच पति कृष्ण नंदन राय ने बताया कि पिछले कई महीने से हल्का कर्मचारी शिवशंकर सिह तहसील कार्यालय नही आते है।और बिचौलियों फूलदेव राय के माध्यम से तहसील का सारा काम बाहर से ही करते है।वही सैकड़ों ग्रामीणों ने.एक स्वर मे कहा कि बिचौलियों के माध्यम से दाखिल खारिज मे 20 हजार रूपये से लेकर40हजार रूपये तक अवैध तरीक़े से वसूली जाते है।साथ ही गलत तरीके से जमीन का दाखिला खारिज कर दिया जाता है।

आज ग्रामीणों द्बारा फुलदेव राय को तहसील कार्यालय से अवैध तरीके से कागजात का बंडल लेकर निकलते वक्त पकड़ लिया।वह कागजात को कार्यालय से निकालकर कही अन्यत्र ले जा रहा था जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय मे ताला जड़ दिया।वही ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचलाधिकारी स्वयप्रभा को दिया तथा उचित कारवाई की मांग की।

अंचल आधिकारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया और बताया आवेदन प्राप्त कर लिया गया है।एवं मामले की छानबीन की जाएगी तथा दोषियों पर कारवाई की जाएगी।हंगामा कर रहे लोगो मे राजस्व ग्राम बाकरपुर के सैकड़ों ग्रामीण शामिल है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

Exit mobile version