Site icon WC News

WC News: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा दो गिरफ्तार कारतूस के साथ भारी मात्रा मे हथियार बनाने के कल पुर्जे बरामद

Mini gun factory revealed, two arrested

मधेपुरा। मधेपुरा-अरार ओपी पुलिस को डेफरा गांव मे एक मिनी गन फैक्ट्री के उदभेदन मे कामयाबी मिली है। छापेमारी मे क्ई निर्मित और अर्धनर्मिति हथियारों व अलग अलग बोर के दो कारतूस के साथ भारी मात्रा मे हथियार बनाने के कल पुर्जे बरामद किए ग्ए।

इस दौरान पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का संचालन सहरसा जिले के सौर बाजार पामा वार्ड 13 के मुकेश मंडल और गजेन्द्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो से पुछताछ मे पुलिस को क्ई अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है। ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम डेफरा गाओव मे दबिश के दौरान सुरसर नदी के किनारे वद्दिनांद मंडल के बगीचे मे मिनी गन फैक्ट्री का भौडाफोड़ हूआ।

छापेमारी के दौरान एक कट्टा, एक देशी बंदुक, दो अर्धनर्मिति हथियार, बारह बोर और फिफटीन बोर का दो कारतूस, दो डाय, नट बोल्ट कसने की मशीन, छेनी, लहाय औररेती के अलावे हथियार बनाने के काम आने वाला क्ई उपकरण बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती गाऔव डेफरा मे लंबे समय से फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। फैक्ट्री मे निर्मित घातक हथियारों की आपूर्ति क्षेत्र मे सक्रिय बड़े आपराधिक गिरोह को दी जाती थी। मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा होने बाद पुलिस की निगाह उसके लोकल कनेक्शन पर है। फैक्ट्री संचालन के लोकल कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है।छापेमारी दल मे ओपी अध्यक्ष के अलावे एस आई अभय कुमार सिह,एएसआई रमेश कुमार के साथ क्ई पुलिस बल शामिल रहे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

Exit mobile version