Site icon WC News

महाराजगंज बिहारःकई राजनीतिक दल के प्रत्याशी ने किया अपना नामांकन

विधानसभा चुनाव 2020 का आगाज हो चुका है और वैसे में नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर रखा गया है इसलिए जिन प्रतियोगिता टिकट फाइनल हो चुका है धीरे-धीरे करके नॉमिनेशन नॉमिनेशन का प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं उसी क्रम में एनडीए प्रत्याशी हेम नारायण ने अपना पर्चा दाखिल किया इस मौके पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला साथ ही साथ हेम नारायण ने कहा की इस बार वह अपनी जीत से हंड्रेड परसेंट पक्का है और उनकी लड़ाई यहां दूर-दूर तक किसी से नहीं है
सिवान जिले के दूसरे चारण के मातदान के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया के बीच लगभग सभी राजनितीक दलों के प्र्त्यासियों ने आपने आपने नामांकन दाखिल किए। वहीं 112 महाराजगंज विधानसभा से जदयू के प्रत्यासी स्थानीये विधायक हेम नारायण साह ने अपना नामांकन कियें। जिससे राजनितीक सरगर्मियां तेज हो गयी। विधायक हेम नारायण साह का विकास सिर्फ विकास ही इनका मुख्य मुदा रहा हैं। इस के अधार पर जनता के बीच फिर से हम आये हैं। जनता का भरोसा है मुझपे जो कभी टूटने न दूगाँ। वही निर्वाचि पदाधिकारी के कर्यलाय प्रकोष्ठ में गहागमी बनी रहीं। भाजपा से वगावत कर बागी उमीदवार मनोरंजन सिंह ने 112 महराजगंज से निर्दलीये प्रत्यासी के रुप में नामांकन कर एनडीए में खलबली मचा दी। वही रालोपा से अजित कुमार कुशवाहा उर्फ आजादी बाबू ने अपना नामांकन किउए हैं। वही कई निर्दलीय के रुप में पूर्व मुखिया शिरोपम ने भी अपना नामांकन दाखिल किए हैं।

Exit mobile version