Site icon WC News

बिहार  वैशाली के पटेढ़ी बेलसर में विधानसभा के लिए बैलेट से डाले गए वोट

80वर्ष से उपर एवं दिव्यांग कोटे से 42लोगो के घर पंहुचे पोल.पार्टी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर :वैशाली:।पटेढी बेलसर-:लोकतंत्र के इतिहास मे शायद यह पहलु बार देखने को मिल रहा है कि.वोटर के घर पोल बूथ ने पंहुचकर उन्हें मत दिलवाने कि कार्य किया है।दरअसल24अक्टूबर शनिवार को 80वर्ष से उपर आयु एवं दिव्यांग के लिए उशके घरो पर जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से अपने.पसंदीदा उम्मीदवार चुनने की कवायद इस बार चुनाव आयोग द्बारा की गई थी।बीडीओ श्याकिशोर शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पल शनिवार को कुल7पंचायतों के 42लोगो को चिन्हित किया गया था।पूरे प्रखंड मे बीएल ओ द्बारा कुल42लोगो को इस कैटोगरी मे चिन्हित किया गया था।सबसे अधिक17वयक्ति जारंग पंचायत मे तथा सबसे कम मनोरा एवं नगंवा मे।इस कैटोगरी के वोटर थे।इसके लिए कुल छः सेक्टर बनाएं गये थे तथा चुनाव आयोग के निर्देश पर बीडीओ के अलावे सीओ एव सीडी पीओ को चुनाव होने तक एआर ओ बनाया गया.है।साईन पंचायत के बेदौलिया गांव निवासी लालबाबु सिह के घर पर करीब दो बजे निर्वाचन कोषांग के कर्मियो एवं एआर ओ ने पंहुचकर उन्हें आगामी3नवम्बर को होने वाले चुनाव से पहले ही शनी को अपने मथ कि प्रयोग करने का अवसर प्रदान किया।इस दौरान वे काफी खुश नजर आए तथा इसके लिए चुनाव आयोग एवं उस कार्य मे लगे चुनाव कर्मियो को धन्यवाद किया।

Exit mobile version