Site icon WC News

लोजपा नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से स्थानीय उम्मीदवार की मांग की

हाजीपुर वैशाली: राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के भूवनेश्वर चौक पर लोजपा कार्यकर्ताओ की आवश्यक बैठक हूई। जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्बारा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मे जदयू से अलग होकर चुनाव लड़ने के फैसले का स्वागत किया गया।

साथ ही कार्यकर्ताओ ने एक स्वर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग किया कि राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय कार्यकर्ता को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए।कार्यकर्ताओ ने कहा कि किसी भी चुनाव मे स्थानीय कार्यकर्ता की भूमिका अहम होती है। लोग रात दिन पार्टी के लिए कार्य करता है। लेकिन जब चुनाव का वक्त आता है तो बाहरी नेताओं को मौका दिया जाता है। जिससे कार्यकर्ताओ का मनोबल टूट जाता है।इसलिए पार्टी हित को ध्यान मे रखकर चुनाव मे स्थानीय कार्यकर्ता क़ उम्मीदवार बनाने की मांग करता हूँ।

बैठक मे उन सभी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया जो उम्मीदवारी को लेकर अपना अपना बायोडाटा पार्टी कार्यालय मे जमा किए है। सभी ने एक स्वर मे कहा कि हम सभी एक है एवं हम सभी स्थानीय उम्मीदवार की मांग करते है।

बैठक मे लोजपा नेता गौड़ी शंकर पासवान, शिवनाथ पासवान, रामप्रवेश पासवान, मोहन पासवान आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह

Exit mobile version