Site icon WC News

राशन के कारण नाराज उपभोक्ता ने मिडिया के समक्ष आप बीती सुनाई…

हाजीपुर वैशाली: विदुपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याण पुर पंचायत के डिलर वशिष्ठ राय ने राशन किराशन देने मे आना कानी किया करता है।

जहाँ गरीब कल्याण योजना के अतर्गत दो किँलो चना उपभोक्ताओं के बीच मे वितरण करना था वहाँ दो किलो चाना के जगह एक किलो पाँच सौ ग्राम दिया जा रहा है।

क्ईला ग्राम निवासी विपिन राम पिता स्व-गजेन्द्र राम का कहना है कि वशिष्ठ राय डिलर राशन कम तौलकर दिया करते है और किराशन तेल एक लीटर के जगह 700 ग्राम देते है और सरकार के रेट से ज्यादा 40 रूपये लीटर लिया करते है।

डिलर से पुछने पर जबाब देता है कि राशन किराशन लेना है तो लो नही तो जाओ। हर महीना मे राशन कम दिया करता है। हम दलित आदमी मुखियां से कहता हूँ तो मुखिया भी सुनने को तैयार नही है। इनसे सभी उपभोक्ता नाराज है।

सरकार कहती है कि दो किलो चाना देना है यहां डिलर एक से डेढ किलो चाना उपभोक्ता को वितरण करता है। यह वशिष्ठ राय डिलर का रवैया है। कोई भी अधिकारी सुनने या देखने नही आता है कि डिलर क्या देता है उपभोक्ता को।

Exit mobile version