Site icon WC News

एआईएसएफ ने नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मनाया बेरोजगार दिवस…

हाजीपुर वैशाली: एआईएसएफ के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर जुमला पुरूष नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर बेरोजगार दिवस के रूप मे आँल इण्डिया स्टेडेटस फेडरेशन के बैनर तले छात्र नौजवानो ने जंदाहा के उच्च माध्यमिक विद्दालय चांदसराय के गेट पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।

इस दौरान छात्रो ने केन्द्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए। युवाओं को रोजगार देना होगा, न्ई शिक्षा नीति वापस लो, रेलवे, एयरपोर्ट समेत सभी सार्वजनिक संस्थाओं को निजीकरण करना बंद करो, युवा मांगे रोजगार, नही चाहिए मोदी नीतीश कुमार, कदम पर लड़े है तुमसे कदम कदम पर लड़ेगे तुमसे, आदि रोषर्पूण नारे लगाए।

मौके पर मौजूद एआईएसएफ के जिला सचिव उतम कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार का झांसा देकर आई मोदी सरकार नौकरियों के छीनने का रिकॉर्ड कायम किया है। सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला सार्वजनिक सेक्टर रेलवे का तेजी के साथ निजीकरण किया जा रहा है। बैक, एयरपोर्ट, पेट्रोलियम जैसे संस्थाओं को बेचा जा रहा है। देश का जीडीपी लगातार गिर रहा है। वही अंबानी अडानी की संपत्ति मे लगातार वृद्धि हो रहा है।

न्ई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा का वयवसायीकरण, बाजीरीकरण को बढावा देने वाला है। सूचना एवं तकनीकी प्रकोष्ठ रालोसपा के जिलाध्यक्ष सुधीर सिह कुशवाहा ने कहा वर्तमान सरकार बेरोजगार युवाओं के प्रति पूरी लापरवाही बरत रही है।

इस दौरान एआईएसएफ के जिला परिषद सदस्य शंकर पंडित, राजेश कुमार अणिनहोत्री, दीपक कुमार ठाकुर, सोनू, विजय, आलोक अलबेला, विकास कुमार, चंदन कुमार, गोपाल कुशवाहा के अलावा अन्य साथी शामिल हूऐ।

वैशाली रिपोर्टर: राजेंद्र कुमार सिंह

Exit mobile version