Site icon WC News

आरटीपीएस काउंटर पर ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, उड़ाई गई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां…

सारण बिहार: सारण जिले के गरखा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे हुए थे, लेकिन कंप्यूटर खराब होने के कारण 12:00 बजे तक आरटीपीएस काउंटर नहीं खुला था।

ग्रामीण काउंटर के पास बैठकर व कतार तरीके से खड़े होकर अपनी बारी का प्रतीक्षा कर रहे थे ताकि कोई भी पदाधिकारी काउंटर पर पहुंचेंगे तो राशन कार्ड का फॉर्म जमा करेंगे। ससमय काउंटर नहीं खुलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिली।

वही काउंटर के पास जगह नहीं रहने के कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी ग्रामीणों द्वारा उड़ाई गयी।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांव से लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे लेकिन प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारी द्वारा काफी लापरवाही देखने को मिल रही है।

Exit mobile version