आरटीपीएस काउंटर पर ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, उड़ाई गई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां…

168

सारण बिहार: सारण जिले के गरखा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे हुए थे, लेकिन कंप्यूटर खराब होने के कारण 12:00 बजे तक आरटीपीएस काउंटर नहीं खुला था।

ग्रामीण काउंटर के पास बैठकर व कतार तरीके से खड़े होकर अपनी बारी का प्रतीक्षा कर रहे थे ताकि कोई भी पदाधिकारी काउंटर पर पहुंचेंगे तो राशन कार्ड का फॉर्म जमा करेंगे। ससमय काउंटर नहीं खुलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिली।

वही काउंटर के पास जगह नहीं रहने के कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी ग्रामीणों द्वारा उड़ाई गयी।

givni_ad1

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांव से लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे लेकिन प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारी द्वारा काफी लापरवाही देखने को मिल रही है।