Site icon WC News

WC News Exclusive: दरभांग NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी को जिला व कुशेश्वर स्थान विधानसभा के विभिन्न समस्याओं को लेकर माँग पत्र सोपे

दरभांग/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : आज दरभांग NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में दो सदस्य टीम बिहार सरकार में मंत्री व दरभांग जिला प्रभारी महेश्वर हजारी से पटना में उनके सरकारी आवास पर मिलकर माँग पत्र सौप जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वर स्थान विधानसभा तरह तरह के आफत से जूझ रहा है। अभी बाढ़ कहर के बजह से सभी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस मुद्दे पर दरभांग NSUI लगातार संघर्ष कर रही है। पूर्व आंदोलन को भी उनके वचन पर खत्म किया गया था। उस समस्याओं को पुनः याद दिलाने कुशेश्वरस्थान स्थान में डिग्री कॉलेज बनवाने PHC सतिघाट को आदर्श हॉस्पिटल सहित पंचायत में मिनी हॉस्पिटल खुलवाने की माँग किये वही मंत्री महेश्वर हजारी ने पुनः पूर्ण विश्वास दिलाया है कि सतिघाट से राजघाट समैला से शाहपूर झझरा से परकोलिया सड़क को बड़े पैमाने पर बनाया जायेगा ओर कुशेश्वर स्थान के जनताओ से अपील किये हैं कि कोई व्यक्ति 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराते हैं, तो हम कॉलेज खुलवा देंगे। अगर कोई 5 एकड़ जमीन बेचेगा तो हम अपने पैसा से भी खरीदकर देंगे औऱ हॉस्पिटल की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं और पूर्ण जाँच रहित हॉस्पिटल के लिए स्वस्थ्य मंत्री को सूचना एक पत्र भेज देते हैं। वही छात्रनेता दिलखुश कुमार ने कहां दरभंगा एनएसयूआई सदैव कुशेश्वरस्थान के जनता ओं के लिए लड़ाई लड़ता है और आगे भी लड़ाई लड़ेगा। आज मंत्री जी जिस तरह से दरभंगा एनएसयूआई को ध्यान से सुने।टीम की ओर से उनको आभार प्रकट करते हैं। अपेक्षा रखते हैं की इस मांग को धरातल पर उतारने का शत प्रतिशत गारंटी देंगे।

Exit mobile version