Site icon WC News

WC News Exclusive: दरभांग NSUI कोरोना योद्धा के सम्मान में आया है मैदान में

दरभांग/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में कुशेश्वर स्थान विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण अंग आशा को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा इस वैश्विक महामारी में कार्य कर रहे सभी कार्यकर्ता अधिकारियों दरभंगा NSUI के लिए करोना योद्धा है दरभांग एनएसयूआई सभी के जज्बातों को जूनून को हौसलों को बुलंद करने के लिए सक्षम योग्य उपहार दिए ताकि उन सभी योद्धाओं का ह्रदय निष्पक्ष निस्वार्थ और कर्तव्यनिष्ठ रूप से कार्य करने में शक्ति प्रदान होगा पूरे वैश्विक महामारी के दौरान दरभंगा एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ताओं पूरे जिले के कोने कोने में छात्र-छात्राओं जनताओं के प्रति समर्पित भावनाओं से कार्य किया है। छात्रनेता दिलखुश कुमार ने कहा दरभंगा एनएसयूआई कुशेश्वरस्थान विधानसभा के अंतर्गत कोरोना को मात देने के लिए हर गांव गांव में 10-10 टीम बनाकर रखा है ताकि कि इस महामारी के द्रव्यान  किसी भी प्रकार की समस्याएं किसी भी गांव में होती है तो सबसे पहले दरभंगा एनएसयूआई वहां पहुंचकर उन समस्याओं को हल करने का कोशिश करता है राजेश कुमार ने कहा मुल्क का स्तम्भ पत्रकार और प्रशासन डीएम एसएसपी बीडीओ सीओ एसडीओ थाना ओपी थाना सहित कर्मचारियों जिस तरह से कोरोना के समय से पूरे टीम को हिम्मत बढ़ाया है और मात देने में अपना अपना योगदान दे रहे हैं सभी को दरभांग NSUI की ओर से सलाम है। सम्मानित कविता देवी और सुमन देवी उपस्थित दीपक कुमार, मनीष कुमार, अवनिश कुमार, रौशन कुमार, मिथिलेश कुमार, संदीप कुमार सहित टीम उपस्थित थे।

Exit mobile version