Site icon WC News

रामपुर बघेल निवासी RPFजवान की इलाज के दौरान मौत..

रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह

वैशाली हाजीपुर। सहदेई बुर्जुग ओपी के पोहीआर बुर्जुग पंचायत के रामपुर बघेल गांव निवासी एक आरपीएफ जवान की मौत पटना एम्स मे कोरोना के इलाज के दौरान हो गई। बताया गया कि रामपुर बघेल गांव निवासी बच्चा प्रसाद सिह के 36 वर्षीय पुत्र आरपीएफ जवान रत्न कुमार सिह की मौत कोरोना के इलाज के दौरान पटना मे हो गया है।

रत्न हाजीपुर जोनल कार्यालय कंट्रोल मे पदस्थापित थे।बताया गया कि रतन कुमार सिह क्ई दिनो से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज एन्एमसीएच मे चल रहा था।उनकी गंभीर स्थिति को देखते हूऐ पिछले दिनो चिकित्सको ने उन्हें पटना एम्स मे रेफर कर दिया था।परिजनों के मुताबिक वे कोरोना पाँजिटव पाए ग्ए थे।उनकी मौत पाँच अगस्त को हूँई। उनका अंतिम संस्कार पटना मे ही किया गया। रतन कुमार सिह की मौत सूचना जैसे ही घर बालो को हूँई परिजनों पर दुखो का पहाड टुट पड़ा।घटना के बाद पत्नी प्रियंका कुमारी ऊर्फ लूसी एवं अन्य परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।परिजन अभी तक सदमे मे है।रतन कुमार सिह दो भाई थे जिसमे सबसे छोटे और परिवार का होनहार रतन था जबकि बड़े भाई दिव्यांग है।वही उनकी माता की मौत संपदर्स से हो गई थी।जिसके बाद पिता बच्चा सिह दूसरी शादी कर लिये थे जिससे छ पुत्र एवं पुत्री है।रत्न कुमार सिह परिवार के एक मात्र कमाने वाले सदस्य थे।उनको दो पुत्री है रतन कुमार सिह की मौत पर जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिह मुखियां सजू देवी समाज सेवी राम्एकवाल पासवान, अभय कुमार सिह,बालदेव राय,पैक्स अध्यक्ष राम्औतार सिह,भाजपा नेता सकेश कुमार सिह.आदि ने गहरा शैक वयक्त किया।

Exit mobile version