Site icon WC News

कोशी प्रमण्‍डल ऑनलाइन ई-न्‍यायालय का आयोजन

स‍हरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिला के दिव्‍यांगजनों को कोविड 19 से सहायतार्थ हेतु ई-न्‍यायालय का आयोजन कर शिकायतों का ऑनलाइन किया गया निपटारा

WC News Desk: कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्‍यापक दिव्‍यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से डॉ० शिवाजी कुमार, राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए प्रमण्‍डलवार के तहत आज दिनांक 03 जुलाई 2020 (शुक्रवार) को सुवह 11:00 बजे से अन्तिम निपटारा तक कोशी प्रमण्‍डल (सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिला) के दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-न्‍यायालय का आयोजन कर उनकी समस्‍याओं/शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा किया गया। दिव्‍यांगजनों के ज्‍यादातर समस्‍याएं पेंशन से संबंधित, राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित, पुनर्वास से संबंधित, रोजगार से संबंधित, कोविड-19 के दौरान राहत से संबंधित, आवास से संबंधित, मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित, दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग से संबंधित आदि से था।

आज के ऑनलाइन ई-न्‍यायालय में कोशी प्रमण्‍डल (सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिला) एवं अन्‍य जिलों के 104 दिव्‍यांगजनों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन (गूगल फॅार्म/व्‍हाट्सअप/ईमेल) के माध्‍यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवाई थी और सभी के शिकायतों का संबंधित जिलों के सहायक निदेशक, बुनियाद केन्‍द्र, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग, ब्‍लॉक ऑफिसर एवं संबंधित विभागों को पत्र द्वारा सूचित कर जल्‍द से जल्‍द समस्‍यों का समाधान करने को कहा गया। आज सभी दिव्‍यांगजन शिकायतकर्ता अपने-अपने घरों से ऑनलाइन उपस्थित थे एवं अपनी समस्‍याओं को ऑनलाइन रख रहे थे तथा संबंधित जिलों के अधिकारीगण उनकी शिकायतों को ऑनलाइन निपटारा कर रहे थे।

आज ऑनलाइन लोक अदालत में डॉ० शम्‍भु कुमार रजक (अपर आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार), सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, सहरसा, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, मधेपुरा, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल, कोशी प्रमण्‍डल के तीनों जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक बुनियाद केन्‍द्र, डी.पी.एम., बुनियाद केन्‍द्र, यू.डी.आइ.डी. विशेषज्ञ, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारीगण, जावेद जी लिगल अडवाइजर, तकनीकि विशेषज्ञ रंधीर कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, विशेषज्ञ एवं शिकायतकर्ता दिव्‍यांगजन ऑनलाइन अपने-अपने घर से उपस्थित थे।
आज ई-कोर्ट को सफल बनाने में मनीष कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा का महत्‍वपूर्ण भूमिका रहा।

Exit mobile version