Site icon WC News

ठनका से महिंला की मौत पर परिजनों को मिले चार लाख

रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह, वैशाली

वैशाली हाजीपुर: महुँआ-ठनका से हूँई एक महिंला की मौत पर उनके परिजनों को आपदा विभाग की ओर से चार लाख सहायता के रूप मे दिए ग्ए।मंगलवार को सीओ अमर सिन्हा महिंला के घर महुँआ के छतबाड़ा रायभान पहुचकर मृतिका सुनीता की मां फुलपरी देवी को चार लाख का चेक प्रदान किया।चेक पाकर परिजनों के आंख आसूओ से डबडबा गये।

छतवारा पंचायत के छतवारा रायभान निवासी विशेश्वर राम की पुत्री29वर्षीया सुनीता देवी की मौत बीते 3 जूलाई को ठनका गिरने से हो गई थी।बताया गया कि सुनिता घर के पिछे धान रोप रही थी।इसी बीच आसमानी बिजली गिरी,जिससे वह झुलस गई और मौके पर उसकी मौत हो गई।यह भी बताया गया कि मृतिका मायके मे ही रहती थी और यही मजदूरी कर अपना पाँच बच्चों को परवरिश कर रही थी।मृतका की बड़ी पुत्री निक्की की शादी हो चुकी है।जबकि15वर्षीय रागनी,12वर्षीय पुत्र नितेश और 8वर्षीय जुड़बा पुत्र व पुत्री नितेश और निगम सरकारी स्कूल मे पढते है।

मुखिया प्रमोद साह के उपस्थिती मे मृतिका के घर पहुचे सीओ अमर सिन्हा ने बताया कि मृतिका को घृ की पुष्टि को लेकर चेक देने मे एक दिन विलंब हूँई है।

Exit mobile version