सुपौल: सदर प्रखंड सुखपुर के बाबा तिलेश्वर स्थान में कमरिया सिमरिया घाट से जल उठा कर के बाबा तिलेश्वर स्थान में जल अर्पण करेंगे और 300 किलोमीटर के दूरी तय करके बाबा को जल चढ़ाने के लिए पहुंचे हुए हैं लगभग कमरिया 400 बाबा के दरबार में जल अर्पण करने के लिए सारे कमरिया धरना पर बैठे हुए हैं और हंगामा कर रहे हैं क्योंकि बाबा का पट नहीं खुलेगा
सावन महीने का पहला सोमवारी, 300 किलोमीटर की दूरी, जल अर्पण करने तो गए, मंदिर का द्वार ही बंद…
