एबीवीपी कार्यकर्ता ने सरकार को जमकर लताड़ा

148

मुजफ्फरपुर/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : यह दृश्य कांटा पिरौंछा दक्षिणी पंचायत का हैं न जाने ऐसा भयावह छवि और कितने पंचायत में होगा लेकिन न तो पंचायत प्रतिनिधि न ही बिहार सरकार के कानों पर जूं रेंग रही हैं लगातार यह स्थिति बढ़ती जा रही हैं आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गायघाट नगर के कार्यकर्ताओं ने  ग्रामीणों के साथ जब बाढ़ का जायजा लिया तो यह भयावह  स्थिति देखकर पंचायत प्रतिनिधि और बिहार सरकार को जमकर लताड़ा मौके पर बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार मिश्रा ने कहा की बाढ़ की और भयावह स्थिति के बावजूद बिहार सरकार मौन पड़ी हुई हैं लोगों का समस्या न तो पंचायत प्रतिनिधि देखने आ रहे हैं न ही बिहार सरकार कुछ बोल रहींं हैं सरकार अपनी आगामी चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं लेकिन जनता के समस्या को नकारा जा रहा है मौके पर नगर मीडिया प्रभारी मयंक मिश्रा, नगर कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सुमन,अभिनंदन कुमार, समाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार झा,सोनू मंडल,पिंकेश विपिन कुमार झा,विनाथ झा,प्रेम कुमार मिश्रा,मनीष राय  अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण मौजूद रहें।