Site icon WC News

जयनगर नगर पंचायत के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की हुई बैठक…

मधुबनी जिले के जयनगर में नगर पंचायत के सभागार में नगर पंचायत के स्थायी शशक्त कमिटी की बैठक बुलायी गयी । इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने किया।
इस बैठक में मुख्य पार्षद से प्राप्त एजेंडा पर चर्चा की गई।जो
निम्न प्रकार थी।
1). गत बैठक की संपुष्टि प्रदान करना।
2). एनजीओ के कार्य कोविद-19 के अंतर्गत तीन माह के लिए बढ़ाने एवं प्राप्त आवेदन के आधार पर राशि बढ़ाने पर विचार किया गया।
3). कोविद-19 के दौरान सफाईकर्मी को यूनिफॉर्म, मास्क, साबुन, सेनेटाइजर एवं हैंड ग्लोव्स की राशि भुगतान पर विचार करना।
4). कोविद-19 के अंतर्गत सामुदायिक किचन चलाने में खर्च हुए व्यय की राशि की भुगतान पर विचार करना।
5). सफाई कार्य मे उपयोग होने वाली वाहन (मैजिक गाड़ी) का रिपेयरिंग, रंग-रोगन एवं इसके व्यय के भुगतान पर विचार करना।
6). कोविद-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्लीचिंग पॉवडर एवं सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं चुना खरीद एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना।
7). सफाई कर्मी बर्फी राम के द्वारा दिये गए आवेदन पर दो वर्षों के लिए मानदेय पर रखने पर विचार करना।
8). अन्यान्य।
उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गहन चिंतन एवं मंथन के बाद इसकी स्वीकृति सर्वसम्मति से सदन में पारित की गयी।
इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप-मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, रुपा देवी(वार्ड आयुक्त), इंदर देव साह(वार्ड आयुक्त), गणेश पासवान(वार्ड आयुक्त) मौजूद थे।

Exit mobile version