Site icon WC News

नाले का पानी सड़क पर जमा होने से बढ़ा बीमारी का खतरा,आक्रोशित हो रहे हैं लोग…

कहने के लिए यह सुपौल नगर परिषद का क्षेत्र है। सड़क और नाले के मामले में सुपौल नगर परिषद क्षेत्र की कोई सानी नहीं पर ये क्या नगरपरिषद वार्ड 20 और 22 कि समस्या देख कर तो यही कहा जा सकता है कि सड़क है या गंदे नाले कहना मुश्किल। नाले से पानी का निकासी नहीं होने के कारण बाजार सहित मोहल्ले का सारा गंदा पानी इन नाले से ओभर फ्लो होकर सड़क पर बह रही है जिस कारण इस मोहल्ले वासियों को आवाजाही तो प्रभावित होती ही है ऊपर से भयंकर दुर्गंध का दिन रात सामना करना पड़ रहा है।और इससे बीमारी का खतरा बढ़ गया है।आज जब कोरोना जैसे संक्रमण से लोग परेशान हैं ऐसे में समुचित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था नही किया जाना बाजार वासियों के लिए सिरदर्द बन गया है।सदर बाजार स्थित इस वार्ड में कई कद्दावर नेताओं और गणमान्य लोगों का भी आवास है पर इस दिशा में कोई पहल नहीं होना विभागीय उदासीनता को दर्शा रही है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में पहल की भी मांग की है।

Exit mobile version