Site icon WC News

देश में लॉक डाउन की वजह से फूल के खेती करने वाले किसान परेशान, फूल की खेत को जोत रहे किसान।

https://www.wcnews.in/wp-content/uploads/2020/05/wp-1588493951063.mp4

सरैया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज गोरीगामा डीह के सुपना बाजार पर 10 कट्ठे में लगी हुई फूलों की फसल को किसान चुन्नू कुमार द्वारा मजबूरन ट्रैक्टर द्वारा नष्ट कर दिया गया।

पूरे भारत में लोक डॉन की वजह से किसान परेशान है क्योंकि लॉक डाउन में शादी विवाह का कार्यक्रम चल नहीं रहा है इस वजह से बहुत सारे किसान परेशान हैं।

किसान चुन्नू कुमार ने बताया कि इस बार बहुत ही नुकसान हो गया है क्योंकि बहुत से लोगों ने फूल का आर्डर पहले से कर दिया था लेकिन करोना वायरस की वजह से लॉक डाउन हो गया जिससे सभी ऑर्डर कैंसिल हो गया जिस वजह से पूरे खेत का फूल बर्बाद होने लगा इससे तंग आकर मैंने अंत में ट्रैक्टर द्वारा इसे नष्ट कर देने का फैसला किया।

Exit mobile version