Site icon WC News

NSUI के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर दरभंगा में सैनिटाइजर, मास्क और चॉकलेट, बिस्कुट बांटे गए…

दरभंगा NSUI के दुआरा छात्रनेता मुकेश पोद्दार के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के उपस्थिति में एनएसयूआई के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कुशेश्वर स्थान पक्ष्मी प्रखंड के चिगड़ी सिमराहा पंचायत के अकौनमा में दलित महादलित अतिपिछड़ा बस्तियो में 10 साल तक के बच्चों और सभी महिलाओं के बीच सेनेटाइज और बिभिन्न प्रकार का बिस्कुट चॉकलेट वितरण किया गया है। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा है कोरोना वायरस जैसे संक्रमक बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए बच्चों को इस तरह के सामग्री देकर प्यार दुलार से समझने का कोशिश किया गया है और महिलाओं को अपने अपने बच्चों को घर मे सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाए क्योकि दरभंगा जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर दरभंगा समस्तीपुर जिला के बॉर्डर है। राकेश कुमार सहनी ने जिलाधिकारी त्यागराजन से बॉर्डर का मुख्य स्थान चिगड़ी ठिठर चौक पर जाँच रहित सुविधा लेस्स मेडिकल टीम का स्थाई व्यवस्था करने का कृपा करें क्योकि यह बेगूसराय समस्तीपुर खगड़िया दरभंगा का मुख्य मार्ग है। विकाश यादव ने कहा यहाँ PHC में कोई जाँच रहित मसीन नही है। लोगो को भी मजबुरन खाली हाथ घूमना पड़ रहा है और जनताओ भी अंदभक्ति ताली थाली दिया पटाखा और मोमबत्ती के आर में रहना पड़ रहा है। वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जिलाधिकारी पर हमला करते हुए कहा अब हवा हवाई से काम नही चलेगा नीचे के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कड़ा आदेश दे की पंचायत में कोरोनो वायरस संक्रमक बीमारी लड़ने के लिए पूरे पंचायतों को सेनिटाइज मास्क ग्लोब्स हैंडब्स जल्द से जल्द उपलब्ध कराए। मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा क्वारेंटाइन सेन्टर में केबल खाना पूर्ति किया जाता है। इस पर पहल करे जिलाधिकारी महोदय।
राकेश शहनी, मूर्ति यादव, बबलू यादव, विकाश यादव, संदीप कुमार, मिथिकेश कुमार, शुभाष कुमार, श्रवण कुमार सहित टीम उपस्थित थे।

Exit mobile version