जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार देर रात हसनपुर विधानसभा के बिथान प्रखंड के अंतर्गत बेलसनडि गाँव के दलित बस्ती के बीच घटना स्थल पर पहुँचे। घटना से सतम्भ जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार समाज से लेकर अधिकारी तक को मदद का अपील किये। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा घटना स्थल का जायजा लिए, बिजली के शॉट सर्किट लगने से पूरे दलित बस्ती में आग लगी है। घटना कर्म के संदर्भ में बिथान प्रखंड के प्रभारी अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात किये और विस्तृत जानकारी देते हुए पीड़ित परिजनों को तत्काल भोजन और रहने का व्यवस्था करने का आग्रह किये। घटना को संज्ञान में लेते हुए सभी पीड़ित को आज प्लाटिक और 9800 रुपये देने का भरोसा दिलाये और भोजन का समुचित व्यवस्था करने का बचन दिए है। वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सरकार और जिलाधिकारी से मांग किया है अगनजी में संलिप्त परिजनों को एक एक घर और पांच पांच लाख रुपए दलितों को देने का घोषणा करे। वही छात्रनेता विकाश कुमार यादव ने कहा, इस विपदा के घड़ी में NSUI सहयोग तार्थ हेतु प्रयासरत्न है और पूरे घटना कर्म पर नजर बनाए हुए है। पिंटू परदेशी, दिलखुश कुमार, कालीचरण यादव, मुकेश कुमार, अर्जुन कुमार, पप्पू कुमार सहित टीम उपस्थिति थे।
बेलसनडी में लगभग 125 घर जलकर राख: NSUI
