Site icon WC News

पिपरा KDS English Bording School के संचालक M. Wali ने पुलिसकर्मियों में माला डायरी एवं मिठाई के बांटी…

पिपरा के डी एस इंग्लिश बोर्डिंग के प्रबंधक एम वली के नेतृत्व में आज पुलिस क्मीयो के बीच माला, डायरी के साथ मिठाई दे कर संबोधित किया गया । जैसा के पहले भी एम वली सर ने बिना किसी भी दिखावा एवं गरीबों में अनाज एवं पैसे देकर उनको संबोधित किया था वैसे ही आज वली सर ने उन जवानों को संबोधित किया जो की अपनी जान के प्रवाह किये बगैर हम आम नागरिक एवं आम जनता के लिए अपने घर परिवार को छोड़कर दिन रात ड्यूटी पर लगे रहते हैं उन्हीं को आज डीएस बोर्डिंग स्कूल पिपरा के संचालक एवं वाली जी के द्वारा संबोधित किया गया।

Exit mobile version