Site icon WC News

सरैया प्रखंड के गोरीगामाडीह पंचायत के अंतर्गत सुपना बाजार में lockdown रहा बेअसर।

ब्रेकिंग; सरैया प्रखंड के गोरीगामाडीह पंचायत के सुपना बाजार में सभी लोग द्वारा जरूरत के सामान सब्जी खरीदते देखा गया। अन्य सामग्री लेने की भीड़ जुट गई ।यह बाजार प्रत्येक बुधवार और शनिवार को लगता है। इसे रोकने और लोगों को समझाने के लिए प्रखंड प्रशासन आकर बहुत से लोगों को समझाया। इस मार्केट में बहुत से सब्जी के दामों में उछाल देखा गया और जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को जो सब्जी बेचने वाले लोग थे उन्हें समझाया। और प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत में किए गए लौक डाउन का पालन करने के लिए लोगों को बताया लेकिन फिर भी लोगों ने लौक डाउन का धज्जियां उड़ा दिया ।लोगों ने अपनी सुरक्षा को नजर अनदाज कर दिया। यदि हम दूर रहेंगे एक दूसरे से तो इस करोना वायरस संक्रमण से बच सकते हैं। देश में जो अभी महामारी चल रही है उसके मद्देनजर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लॉक डाउन नियमों का पालन करें और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। और लोगों को इसके लिए जागरूक करें।

Exit mobile version